उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर पुलिस ने 3 चोरों को किया गिरफ्तार, 10 मोटरसाइकिल बरामद - सहारनपुर पुलिस

यूपी के सहारनपुर में ऑपरेशन क्लीन के दौरान पुलिस ने 2 मोटरसाइकिल सवार 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 8 अन्य मोटरसाइकिलों के भी बरामद किया है.

10 मोटरसाइकिल समेत 3 चोर गिरफ्तार.
10 मोटरसाइकिल समेत 3 चोर गिरफ्तार.

By

Published : Dec 30, 2020, 7:42 PM IST

सहारनपुर: जिले में ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुखबिर की सूचना पर थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के सोलानी नदी पुल सतपुरा से चेकिंग के दौरान पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रेस वार्ता कर दी गई जानकारी के अनुसार थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद उनकी निशानदेही पर 8 मोटरसाइकिल और बरामद की गई हैं.

क्षेत्राधिकारी प्रथम विजयपाल ने बताया कि दो मोटरसाइकिल सवार तीन अभियुक्तों को चेकिंग के दौरान जब रोकने की कोशिश की गई तो यह लोग रुकने की बजाय वहां से भागने लगे. लेकिन पुलिस ने सतर्कता दिखाकर इनकी घेराबंदी की और तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से अवैध तमंचे सहित तीन चाकू भी बरामद कर लिए हैं. पूछताछ के दौरान इनकी निशानदेही पर 8 मोटरसाइकिल और बरामद की गई हैं. फिलहाल इनके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर इनको जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details