सहारनपुर:अयोध्या मामले में जल्द फैसला आ सकता है. ऐसे में सहारनपुर में सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर गरमाने लगा है. जिले में बुधवार शाम तक कर्फ्यू लगने का मैसेज वायरल हो रहा है. वहीं व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने खाने-पीने के सामान का भंडारण भी करना शुरू कर दिया है. कर्फ्यू की अफवाहों को जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने गंभीरता से लेते हुए न सिर्फ सोशल मीडिया पर निगरानी के निर्देश दिए हैं बल्कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है.
सहारनपुर जिले में मंगलवार शाम से सोशल मीडिया पर कर्फ्यू लगने की अफवाह तेजी से फैल रही है. मैसेज में बताया जा रहा है कि बुधवार शाम तक जिले भर में कर्फ्यू लग जाएगा. कर्फ्यू की अफवाह को डीएम आलोक कुमार पांडेय ने गंभीरता से लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- चिन्मयानंद प्रकरण: SIT ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, छात्रा समेत 4 का नाम शामिल
जिलाधिकारी ने बताया कि कर्फ्यू का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे खासतौर पर व्यापारी वर्ग घबराया हुआ है. कर्फ्यू के डर से व्यापारियों ने सामान स्टॉक करना शुरू कर दिया है. कर्फ्यू के मैसेज का खंडन करते हुए बताया कि यह केवल अफवाह है.जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कही भी कोई कर्फ्यू नहीं है. अयोध्या फैसले को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी की जा रही हैं. शरारती एवं अफवाह फैलाने वाले लोगों की शिकायत तुरंत संबधित थाने और डीएम कार्यालय पर देने की बात कही है.
हिंदी एवं उर्दू भाषा में अफवाह फैलाई जा रही है. पुलिस विभाग के साइबर सेल को सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर निगरानी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. अफवाह फैलाने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगें.
-आलोक कुमार पांडेय, जिलाधिकारी