उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: बाइक सवार बदमाशों ने युवती के गले से लूटी चेन - सहारनपुर में बदमाशों ने की युवती से लूट

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बाजार से लौट रही युवती के साथ दो बदमाशों ने चेन की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. हालांकि पुलिस अभी तक बदमाशों को नहीं पकड़ पाई है.

घर के सामने बदमाशों ने की लूट.

By

Published : Nov 19, 2019, 12:05 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले में बाजार से लौट रही युवती से बाइक सवार बदमाशों ने लूट को अंजाम दे दिया. लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. यह वारदात तब हुई, जब स्कूटी से युवती घर लौट रही थी. बाइक सवार बदमाश युवती के घर के बाहर से उसके गले से चेन लूटकर उड़ा ले गए.

घर के सामने बदमाशों ने की लूट.

सोने की चेन लूटी

  • जिले के थाना सदर बाजार क्षेत्र के प्रदुमन नगर कॉलोनी की घटना है.
  • प्रदुमन नगर निवासी के एक ज्वेलर्स की बेटी बाजार से स्कूटी से लौट रही थी.
  • बाइक सवार लुटेरों ने युवती से सोने की चैन की लूट की वारदात को अंजाम दिया.
  • लूट करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

घर के पास की लूट

  • युवती स्कूटी से उतरकर अपने घर की तरफ चलने लगी.
  • पीछे से दो बाइक सवार बदमाशों ने बाइक रोकी और एक युवक ने बाइक से उतरकर पीछे से आकर युवती के गले की चेन खींच ली.
  • चेन लूटने के बाद पहले से ही बाइक स्टार्ट कर खड़े दूसरे युवक के साथ बैठकर वह फरार हो गया.
  • घटना के बाद युवती ने शोर मचाया, लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे.
  • चेन लूटने की घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
  • हालांकि अभी तक लुटेरों का कुछ पता नहीं लग पाया है.

इसे भी पढ़ें- जौनपुर: बैंक लूट मामले में एसपी ने चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

प्रदुमन नगर कॉलोनी में एक रिया नाम की युवती है, जो कि घर लौट रही थी. वह जैसे ही अपने घर पहुंची तो पीछे से दो बदमाश आए और युवती के गले से चेन लूटकर फरार हो गए. हालांकि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हो गई है. जल्द से जल्द दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details