सहारनपुर: शुक्रवार को अकीदतमंदों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी. सभी टोले और गांवों में माह-ए-रमजान के दूसरे जुमे को नमाज अदा करने के लिए काफी उत्सुकता दिखी. सुरक्षा के मद्देनज़र मस्जिदों के आसपास और चौराहों पर पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे.
रमजान माह के दूसरे जुमे की नमाज अदा की गयी. नगर की शाही जामा मस्जिद में मौलाना राशिद जमाल कासमी, बस स्टैंड वाली मस्जिद में मुफ्ती असजद अली, जाहिद वाली मस्जिद में मुफ्ती अब्दुल कादिर, मस्जिद अबू बकर में कारी सनाउल्लाह, इमामबाड़े वाली अलीशान मस्जिद में कारी तस्लीम, मनिहारान मस्जिद में मुफ़्ती तकीउल्लाह, मदरसा कसरुल उलूम में काजी साजिद अहमद, उमर फारूक मस्जिद में कारी उस्मान ने नमाज अदा की.
सभी ने कौम की सलामती और मुल्क की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ मांगी. ग्रामीण क्षेत्रों में मिर्जापुर, मगनपुरा, संसारपुर, तलहापुर, कलसिया, रायपुर, बादशाही बाग, ताजपुरा, मुजफ्फराबाद गांवों में भी पवित्र रमजान माह के दूसरे जुमे की नमाज अकीदतमंदों ने अदा की. रमजान के दूसरे जुमे को कस्बे के बाजार में काफी रौनक नजर आई. ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने भी नमाज अदा कर जमकर खरीदारी की.