सहारनपुर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को घोषित किया गया. जिले के सरसावा की रहने वाली राखी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 89.6 प्रतिशत अंक पाकर जनपद सहारनपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. बेटी की इस उपलब्धि से परिजनों में जश्न का माहौल है और स्कूल के अध्यापकों में भी खुशी की लहर है. राखी के पिता गांव-गांव फेरी लगाकर चप्पल बेचकर अपनी तीन बेटियों को पढ़ा-लिखा रहे हैं.
जिले में प्रथम स्थान आने की खबर मिलते ही बधाई देने वालों का राखी के घर तांता लग गया है. बेटी की उपलब्धि के बाद पिता मिठाइयां बांट रहे हैं. राखी भविष्य में इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती है.
इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 89.6 प्रतिशत अंक
राखी ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 89.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. राखी ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन किया है. इससे स्कूल अध्यापकों और परिजनों में खुशी का माहौल है. माता-पिता, शुभ चिंतकों और रिश्तेदारों को मिठाई खिलाकर मुहं मीठा करा रहे हैं.
आपको बता दें कि कस्बा निवासी विक्रम सिंह गांव-गांव फेरी लगाकर चप्पल बेचने का काम करते हैं. विक्रम की तीन बेटियां हैं. राखी तीनों बहनों में सबसे बड़ी है, जो कस्बा सरसावा के डीसी जैन इंटर कॉलेज में पढ़ती है. विक्रम सिंह दिनभर गांव दर गांव फेरी लगाकर जो कुछ कमाते हैं, उससे अपने परिवार के पालन-पोषण के साथ तीनों बेटियों को पढ़ा-लिखा रहे हैं.