सहारनपुर:जिले में एक ओर जहां कोरोना वायरस के कहर से लोग और किसान परेशान हैं. वहीं बेमौसम हुई बारिश से किसानों पर दोहरी मार पड़ी है. किसानों की कटी-कटाई फसल खेतों में ही गीली हो गई, जिससे किसानों बड़ा नुकसान हुआ है.
बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद
ईटीवी भारत की टीम ने खेतों में पहुंचकर काम कर रहे किसानों का दर्द साझा किया. किसानों ने बताया कि बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल गीली होकर खराब हो गई है. जिसे सूखने में 10 से 15 दिन लग सकते हैं. चिंता की बात तो ये है कि इस बीच गेंहू के दाने या तो खेत में ही अंकुरित हो जाएंगे या फिर इन गठरियों को पलटने से खेत में गिर जाएंगे. जिससे काफी नुकसान हो जाएगा.