उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: लॉकडाउन के दौरान बिजली चोरी बढ़ी, बिजली विभाग हुआ एक्टिव

यूपी के सहारनपुर जिले में लॉकडाउन के दौरान बिजली चोरी बढ़ने का मामला सामने आया है. वहीं अब अनलॉक के दौरान बिजली विभाग लगातार बिजली चोरों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.

etv bharat
बिजली चोरी

By

Published : Jun 23, 2020, 10:51 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: कोरोना के खौफ से जहां हर कोई दहशत में है, वहीं इस बीच बिजली चोर शक्रिय हो गए हैं. तपतपाती भीषण गर्मी में लोग एयरकंडीशनर चलाने के लिए न सिर्फ बिजली चोरी कर रहे हैं, बल्कि बिजली विभाग को लाखों रुपये का चूना लगा रहे हैं. इसके चलते विभाग के अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं. बिजली चोरों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. लॉकडाउन में चोरी करने वाले 24 से ज्यादा चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जुर्माना भी लगाया गया है.

चोरी की बिजली से चल रहे एयरकंडीशनर
लॉकडाउन के दौरान सभी विभागों के साथ बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के साथ जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने में लगे रहे. इसी व्यस्तता का फायदा उठाते हुए बिजली चोर सक्रिय हो गए. स्मार्ट सिटी सहारनपुर में बड़े कारखानों से लेकर घरों तक में भी बिजली चोरी की जा रही है. आलम यह है कि भीषण गर्मी में जहां पंखे और कूलर चलाये जा रहे हैं, वहीं बिजली चोर एक दो नहीं, बल्कि तीन-तीन एयरकंडीशनर चोरी की बिजली से चला रहे हैं.

जैसे ही अनलॉक हुआ तो बिजली विभाग ने बिजली चोरों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया. मुख्य अधिशासी अभियंता पंकज ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि लॉकडाउन के दौरान कुछ लोगों ने बिजली चोरी करनी शुरू कर दी. लॉकडाउन में छूट मिलते ही सुबह-शाम चेकिंग शुरू की गई है. पिछले एक हफ्ते में लगभग 25 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. इनके खिलाफ FIR कराई गई है.

कारखानों पर भी शिकंजा
मुख्य अधिशासी अभियंता पंकज ने बताया कि कारखानों के डाटा की लगातार जांच की जा रही है. यदि किसी उपभोक्ता का मीटर लोड के हिसाब से बिल कम आता है तो उसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी. अगर किसी मीटर पर लोड 25 किलोवाट है और उसकी यूनिट 500 आ रही है, तो ऐसे में उपभोक्ता पर डाउट हो जाता है और जिसकी जांच कराई जाती है. जांच उपरांत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details