सहारनपुर: कोरोना के खौफ से जहां हर कोई दहशत में है, वहीं इस बीच बिजली चोर शक्रिय हो गए हैं. तपतपाती भीषण गर्मी में लोग एयरकंडीशनर चलाने के लिए न सिर्फ बिजली चोरी कर रहे हैं, बल्कि बिजली विभाग को लाखों रुपये का चूना लगा रहे हैं. इसके चलते विभाग के अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं. बिजली चोरों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. लॉकडाउन में चोरी करने वाले 24 से ज्यादा चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जुर्माना भी लगाया गया है.
चोरी की बिजली से चल रहे एयरकंडीशनर
लॉकडाउन के दौरान सभी विभागों के साथ बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के साथ जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने में लगे रहे. इसी व्यस्तता का फायदा उठाते हुए बिजली चोर सक्रिय हो गए. स्मार्ट सिटी सहारनपुर में बड़े कारखानों से लेकर घरों तक में भी बिजली चोरी की जा रही है. आलम यह है कि भीषण गर्मी में जहां पंखे और कूलर चलाये जा रहे हैं, वहीं बिजली चोर एक दो नहीं, बल्कि तीन-तीन एयरकंडीशनर चोरी की बिजली से चला रहे हैं.