सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. जानलेवा हमला करने वालों ने डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने के साथ ही सरकारी बोलेरो कार में भी तोड़-फोड़ की. पुलिस कर्मियों ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई. पुलिस टीम पर हुए हमले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने दो हमलावरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
मामला सहारनपुर जनपद में फतेहपुर के गांव बढेडी घोघू का है. बीती रात यानी शनिवार की रात शराब के ठेके पर करीब साढ़े दस बजे सेल्समैन से कुछ लोगों की कहासुनी हो गई. शराब खरीदने को लेकर शुरू हुई मामूली कहासुनी ने बड़े झगड़े का रूप ले लिया. शराब की दुकान के सेल्समैन आशीष ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर ग्राहक के साथ मारपीट कर दी. इसकी सूचना ग्राहक ने डायल 112 पर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के सिपाही पूछताछ के लिए आरोपियों के घर पहुंचे.