सहारनपुरः जिले के थाना कुतुबशेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने चार चोरी की कार सहित एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त चोरी की कारों के कागजात फर्जी तरीके से बनवाकर उनको बेचने का कार्य करता था. गैंग के तीन अन्य सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
4 चोरी की कार सहित एक शख्स गिरफ्तार
- सहारनपुर की थाना कुतुबशेर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है.
- पुलिस ने फोर व्हीलर गाड़ियों के फर्जी कागजात तैयार कर अन्य शहरों में बेचने वाले गैंग का खुलासा किया.
- पुलिस ने गैंग के एक शातिर अभियुक्त मोहम्मद शोएब को गिरफ्तार किया है.
- अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने चार कारें बरामद की हैं.
- गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि नगमा, ताहिर और शाहिद के साथ मिलकर चोरी किया करता था.
- चोरी के बाद गाड़ियों के फर्जी नंबर और फर्जी कागजात तैयार कर गाड़ियों को अन्य शहरों में बेच दिया करते थे.
- पुलिस तीन अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.