सहारनपुर: पिछले दिनों नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सड़कों पर जमकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था. जिला प्रशासन ने इसी को देखते हुए एहतियातन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. शहर के सभी चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने के साथ ही पुलिस के अधिकारियों ने जिले में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला. वहीं सुरक्षा को देखते हुए कई जिलों के साथ ही जिले में भी इंटरनेट सेवा बंद है.
CAA PROTEST: सहारनपुर में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च - सहारनपुर में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए शहर के चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात की गई.
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
दरअसल एक सप्ताह पहले शुक्रवार के दिन ही एसआरसी, सीएए को लेकर लेकर उपद्रवियों ने प्रदेश भर में कई जगह आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव किया था, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है, हालांकि संवेदनशील माने जाने वाले सहारनपुर में भी नागरिकता संशोधन बिल को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन तनावपूर्ण शांति बनी हुई थी. इसी के मद्देनजर आज यानी शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिखा, अधिकारियों का कहना है कि धारा 144 का उल्लंघन करने व सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.