सहारनपुर: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से अवैध हथियार और रुपये बरामद हुए हैं. बदमाशों ने रायपुर और गंदवड में ट्रक चालकों से लूटपाट की थी और मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
16 जनवरी की रात हथियारों से लैस बदमाशों ने थाना मिर्जापुर क्षेत्र में ट्रक चालकों से लूटपाट की थी. वहीं बेहट इलाके में भी बदमाशों ने पेट्रोल पंप के सामने ट्रक चालकों को तमंचा दिखाकर लूटपाट की और मौके से फरार हो गए थे. बेहट और मिर्जापुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद लूट की घटना में शामिल तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है.