उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: देवबंद में मुस्लिम कर रहे कांवड़ियों की सेवा - देवबंद में कांवड़ियों को बांटे गये प्रसाद

उत्तर प्रदेश के देवबंद में हिन्दू-मुस्लिम आपसी भाई-चारा देखने को मिला. मुस्लिम भाइयों ने कांवड़ियों की जमकर सेवा की. प्रसाद वितरण के साथ उन पर फूलों की वर्षा भी की गई.

प्रसाद का वितरण करते मुस्लिम भाई

By

Published : Jul 28, 2019, 5:46 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: फतवों की नगरी देवबंद में भी मुस्लिम भाई कांवड़ियों की जमकर सेवा करते नज़र आ रहे हैं. वे कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा भी कर रहे हैं. जिला प्रशासन कांवड़ियों की व्यवस्था के लिए सारे इंतजाम करने में जुटा है.

मुस्लिमों ने कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा.
कांवड़ियों की सेवा में मुस्लिम भाई
  • प्रशासन कांवड़ियों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.
  • देवबंद में भी कांवड़ियों की सेवा करते मुस्लिम भाई नजर आये.
  • नगर में हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के सदस्यों ने कांवड़ियों को फल बांटे और उन पर पुष्पवर्षा भी की.
  • खास बात तो यह है कि मुस्लिम भाइयों ने प्रसाद का वितरण किया.
  • इस संयोजक मंच के महामंत्री मास्टर मोहम्मद हनीफ थे.

मंच के सभी मुस्लिम सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और हिन्दू भाइयों ने भी उनका साथ दिया. मंच के सदस्य हिन्दू त्योहार को मनाने के लिए मुस्लिम सदस्य को संयोजक बनाते हैं. वहीं मुस्लिम त्योहार को मनाने के लिए हिन्दू सदस्य को संयोजक बनाया जाता है.
-मास्टर मोहम्मद हनीफ, महामंत्री, उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच


Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details