सहारनपुर : पश्चमी उत्तर प्रदेश में इन दिनों न सिर्फ कड़ाके की ठंड पड़ रही है, बल्कि घना कोहरा भी लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी शून्य के बराबर हो रही है. जिसके चलते आए दिन सड़क हादसे भी हो रहे हैं. रविवार की सुबह भी घने कोहरे के कारण एक सड़क हादसा हुआ. ट्रक ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल भी हुए हैं.
कोहरे के कारण ट्रक और बाइक में हुई आमने-सामने की टक्कर
हादसा थाना गागलहेड़ी इलाके के भगवानपुर रोड पर हुआ. कोहरे के कारण तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. हालांकि, चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला.
एक ही बाइक पर थे तीनों युवक
भगवानपुर इलाके गांव सीकरेड़ा निवासी तीन युवक एक बाइक से गागलहेड़ी इलाके के मक्काबांस में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक भगवानपुर रोड पर पहुंची तो घने कोहरे के कारण उनकी टक्कर सामने से आ रहे ट्रक से हो गई. हादसे में 35 वर्षीय विक्रम पुत्र प्रेम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकित और सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद लगा लंबा जाम
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कोहरा इतना अधिक छाया हुआ था कि 10 फीट की दूरी से भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ. हादसे के बाद दोनों ओर लंबा जाम लग गया था. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन, तब तक घायल अंकित और सौरभ को राहगीरों ने आग जलाकर ठंड से थोड़ी राहत दी. इसके बाद एंबुलेस की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया. विक्रम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः कोहरे के बीच फर्रुखाबाद में बड़ा हादसा, रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में दोनों चालकों की मौत