सहारनपुर :एक तरफ योगी सरकार 'ऑपरेशन क्लीन' चलाकर बदमाशों पर नकेल कसने के दावे कर रही है तो वहीं बेखौफ बदमाश लूट, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
सहारनपुर : ड्राइवर को गुमराह कर कार से उड़ाए 37 लाख रुपये - योगी सरकार
सहारनपुर में बदमाशों ने एक कार शोरूम के मालिक की कार से 37 लाख रुपये उड़ा दिए. इसके बाद से पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. जगह-जगह चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.
मामला सहारनपुर के थाना कुतुबशेर इलाके का है. बदमाशों ने कार शोरूम के मालिक की कार से 37 लाख रुपये लूट लिए. लूट के बाद से व्यापारी सदमे में है. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. शहर की नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया गया है. बताया जा रहा है कि शोरूम का मालिक देर रात शोरूम से पैसे लेकर घर लौट रहा था और इस बीच अंबाला हाईवे पर अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी से तेल और धुआं निकलने की बात कहकर रोककर घटना को अंजाम दिया.
बदमाशों ने थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया. इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित से पूछताछ कर लुटेरों की तलाश में नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया.