उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मां ने बेटी को लड़कों से बात करने से किया मना, पति ने दिया तलाक - सहारनपुर ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. यहां एक महिला को उसके पति ने इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि वो बेटी को लड़के से बात न करने की हिदायत देती थी.

पीड़िता.

By

Published : Aug 10, 2019, 10:52 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: लोकसभा में तीन तलाक बिल पास होने के बाद भी तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला थाना मंडी इलाके का है. यहां एक महिला को अपनी बेटी को लड़कों से दूर रहने की हिदायत देना महंगा पड़ गया. इससे गुस्साए उसके पति ने महिला को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने थाने में आरोपी पति के खिलाफ तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. एसएसपी ने पीड़िता को मामले की जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है.

पति ने पत्नी को दिया तलाक.

पीड़िता ने बताई आपबीती-

  • पीड़िता ने बताया कि मेरा निकाह 24 साल पहले हुआ था.
  • शादी के बाद मेरे दो बेटे और दो बेटियां हुईं
  • मेरा पति आवारा किस्म का इंसान है और उसी के पद चिन्हों पर दोनों बेटियां चल रही है.
  • पिछले दिनों छोटी बेटी छत पर चढ़ कर लड़को से इशारे बाजी कर रही थी.
  • जब मैंने उसे लड़कों से दूर रहने की हिदायत दी तो तो उसने मुझे बुरा-भला कहते हुए थप्पड़ मार दिया.
  • बेटी की शिकायत लेकर जब मैं पति के पास पहुंची तो उन्होंने बेटी को समझाने के बजाए मुझे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया.
  • पीड़िता ने थाने में आरोपी पिता के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details