सहारनपुर :जिले के तीन दिवसीय दौरे पर आईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार दोपहर करीब एक बजकर 50 मिनट पर भूरा देव मंदिर में दर्शन पूजन किया. इसके बाद उनका काफिला शिवालिक पर्वत मालाओं के बीच स्थित सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी मंदिर पहुंचा. माता के दरबार में पहुंचकर उन्होंने दर्शन कर माता का आशीर्वाद लिया और अपनी मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना की. सिद्धपीठ मां भगवती के दर्शन करने के दौरान पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद रहे. इस दौरान एएसपी प्रीति यादव, एडीएम ई अर्चना द्विवेदी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्या, तहसीलदार प्रकाश सिंह आदि शामिल रहे.
सहारनपुर : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किए मां शाकंभरी देवी का दर्शन - सहारनपुर ताजा खबर
सहारनपुर जिले में तीन दिवसीय दौरे पर आईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मां शाकंभरी देवी के दर्शन-पूजन करके मां का आशीर्वाद प्राप्त किया.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल