उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका ने साथियों संग की थी प्रधानाचार्य की हत्या, तीन गिरफ्तार - murder in saharanpur

यूपी के सहारनपुर में प्रेमिका ने अपने साथियों के साथ मिलकर स्कूल के प्रधानाचार्य की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सहारनपुर  में प्रिंसपल की हत्या
सहारनपुर में प्रिंसपल की हत्या

By

Published : Nov 29, 2020, 9:49 PM IST

सहारनपुर: नानौता थाना क्षेत्र में चार दिन पहले मस्जिद की सीढ़ियों के पास स्कूल के प्रधानाचार्य का शव मिला था. पुलिस ने मामले में रविवार को महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिला प्रधानाचार्य की प्रेमिका है. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रधानाचार्य की हत्या कर दी थी.

क्या है पूरा मामला

26 नवंबर को नगर के मोहल्ला छत्ता निवासी लर्नर्स स्कूल के संचालक एवं प्रधानाचार्य अहमद हसन का शव इसी मोहल्ले की शिया जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर पड़ा मिला था. इस संबंध में मृतक के भाई निजाम हैदर ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले में छत्ता निवासी महिला शाइस्ता, मुमताज और शमशाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये था मामला

एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने बताया कि नानौता थाना क्षेत्र के अंतर्गत 26 नवंबर को अहमद हसन नामक व्यक्ति की डेड बॉडी मिली थी. इस संबंध में अहमद हसन के परिजनों द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी. इसमें पुलिस ने शमशाद पुत्र आमिर, मुमताज पुत्र भोलाशाह, शाइस्ता पत्नी अजीम वाकर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पकड़े गए आरोपियों ने प्रिंसिपल की हत्या की बात कबूल कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details