सहारनपुर: जिले में नगर के देवी कुंड स्थित श्मशान घाट के बाहर बने शौचालय में ड्यूटी लगाने के बावजूद सफाईकर्मी नदारद हैं. सफाई कर्मचारियों की अनदेखी से शौचालय का बुरा हाल हो गया है. ज्ञान महाकालेश्वर आश्रम के शास्त्री ने सफाई व्यवस्था रखने की मांग करते हुए ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा कि शौचालय की गंदगी से लोगों का बुरा हाल है और आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
सहारनपुर: आश्रम के शौचालयों में गंदगी का अंबार, सफाईकर्मी नदारद - स्वच्छ भारत मिशन अभियान
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में नगर के सफाई कर्मचारी स्वच्छ भारत मिशन अभियान को पलीता लगा रहे हैं. अभियान के तहत बनाए गए शौचालय में ड्यूटी लगने के बावजूद सफाई कर्मी काम करने नहीं आते हैं.
देवबंद नगर के शक्तिपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी मंदिर के पास ज्ञान महाकालेश्वर आश्रम स्थापित है. आश्रम के बराबर में नगर का एकमात्र श्मशान घाट भी मौजूद है. इस श्मशान घाट के बाहर स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत सुलभ शौचालय बनाए गए थे और यहां सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई थी, लेकिन इन शौचालयों में कोई भी सफाई कर्मचारी साफ-सफाई करने नहीं आता और आज शौचालय गंदगी से भरे पड़े हैं. आश्रम में रहने वाले आचार्य ने बताया कि श्मशान घाट में आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत संपूर्ण भारतवर्ष में काफी पैसा लगा रहे हैं. वही इस अभियान के तहत बने इन शौचालयों को स्थानीय सफाई कर्मचारी लापरवाही के चलते कूड़ा घर बना रहे हैं. स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत बने शौचालयों का आलम यह है कि इनमें जाले लगे पड़े हैं. कोई भी सफाई कर्मचारी और नगरपालिका का कोई अधिकारी यहां इनकी सुध लेने नहीं आता है.