सहारनपुर:जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बता दें कि बुधवार को आई रिपोर्ट में 5 नये और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं अब संक्रमित मरीजों की संख्या 164 से बढ़कर 169 हो गई है.
देशभर में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार आसमान छू रहा है. वहीं जिले में लगातार कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है.