सहारनपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए पीएम मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित किया. इसी बीच जनपद में प्रसिद्ध त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर के मेले को भी 21 दिनों के लिए स्थगित किया गया है. हालत सामान्य होने पर मेले का आयोजन फिर से किया जाएगा. बता दें कि यह पश्चिमी यूपी के प्रसिद्ध मेलों में एक है. मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी को देखते हुए यह फैसला लिया गया.
कोरोना वायरस ने पूरे दुनिया को अपनी चपेट में लिया है. भारत में 500 से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. इसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा की. मेले में भारी भीड़ होने के चलते इसे स्थगित किया गया है. मेले में उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, जिसके लिए सुरक्षा की दृष्टि से यह फैसला लिया गया है.