उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: पूर्व MLC हाजी इकबाल के आवास पर 19 घण्टे तक चला ईडी का सर्च ऑपरेशन

बहुजन समाज पार्टी के पूर्व एमएलसी हाजी मोहम्म्द इकबाल के आवास पर बुधवार को ईडी की टीम ने छापा मारा था. टीम ने घर में करीब 19 घण्टे तक सर्च अभियान चलाया. बता दें कि हाजी इकबाल पर अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं.

हाजी इकबाल के आवास पर चला ईडी का सर्च ऑपरेशन
हाजी इकबाल के आवास पर चला ईडी का सर्च ऑपरेशन

By

Published : Oct 15, 2020, 1:16 PM IST

सहारनपुर: बसपा के पूर्व एमएलसी व खनन कारोबारी हाजी मोहम्मद इकबाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मिर्जापुर स्थित हाजी इकबाल के आवास पर छापा मारा. 19 घण्टे चले इस सर्च अभियान के बाद टीम सुबह करीब 5 बजे उनके आवास से बाहर निकली.

बता दें कि बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी मोहम्मद इकबाल, उनके भाई और वर्तमान बसपा एमएलसी महमूद अली, उनके बेटे जावेद इकबाल और वालिद सहित उनके करीबियों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. इन मुकदमों में 110 फर्जी कम्पनियां बनाकर करोड़ों रुपये का लेनदेन करने, बसपा शासनकाल में चीनी मिले खरीदने, जमीनों पर कब्जे करने व आय से अधिक संपत्ति इकट्ठा करने सहित कई मामले शामिल हैं.

घर में लगा था ताला

कई मामलों की सीबीआई जांच भी कर रही है. बुधवार की सुबह ईडी की टीम हाजी इकबाल के आवास पर पहुंची. बताया जा रहा है कि उस समय घर में नौकरों के अलावा परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था और दरवाजा बंद था.

दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई टीम

ईडी की टीम छोटा दरवाजा तोड़कर अंदर घर में दाखिल हुई. घण्टों पूछताछ के बाद टीम ने ताले की चाबी बनाने वाले मिस्त्री को बुलाया और करीब दो घण्टे तक मिस्त्री भी अंदर रहा. हालांकि इस बीच कुछ अहम जानकारियां भी सामने आईं. हालांकि ईडी की टीम पर आरोप लग रहे हैं कि वह कुछ बैग अपने साथ अंदर लेकर गई. साथ ही घर में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ने का भी आरोप ईडी टीम पर लगाया जा रहा है.

यह सर्च अभियान दिन में 11 बजे शुरू हुआ था और रात भर चला. ईडी की टीम सुबह करीब 5 बजे पूर्व एमएलसी के आवास ने निकली. टीम ने करीब 19 घण्टे की कार्रवाई की. हालांकि टीम में शामिल अधिकारियों ने अभी कुछ भी बताने से इनकार किया है. इसके साथ ही कवरेज करने से भी मना कर दिया. बावजूद इसके सूत्रों से मिल रही जानकारी में ये बात भी सामने आ रही है कि ईडी की टीम कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज, ज्वैलरी व लेपटॉप भी अपने साथ ले गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details