सहारनपुर: जिले के दारुल उलूम देवबन्द में रह रहे तलबाओ की थर्मल स्कैनिंग कराई गई. इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद की अपील पर सीएमओ सहारनपुर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देवबन्द पहुंचकर लॉकडाउन के कारण संस्था के भीतर ही रह रहे सैकड़ों मदरसा छात्रों की थर्मल स्कैनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण किया.
सहारनपुर: दारुल उलूम देवबंद ने छात्रों की कराई थर्मल स्कैनिंग - सहारनपुर
कोरोना वायरस से जंग में साथ देते हुए उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दारुल उलूम देवबन्द में रह रहे छात्राें की थर्मल स्कैनिंग कराई गई. साथ ही उन्होंने लोगों से ना डरने की अपील करते हुए आगे आकर स्कैनिंग कराने की अपील की है.
darul uloom deoband thermal scanning of stdarul uloom deoband thermal scanning of studentsudents
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन: ब्लड बैंकों का स्टॉक हुआ आधा, नहीं हो रहा रक्तदान
दारुल उलूम ने देश में फैल रही कोरोना की महामारी से मिलकर लड़ने की बात कही है. साथ ही उन लोगों से भी अपील की जो लोग डर कर अपना टेस्ट नहीं करा रहे हैं. उन लोगों से आगे आकर टेस्ट करने की अपील की.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST