सहारनपुर: जिले में मोबाइल चोरी होने की बढ़ रही घटनाओं को रोकने के लिए साइबर सेल सक्रियता से काम कर रहा है. पिछले 3 महीने में पुलिस ने साइबर सेल की मदद से 300 से ज्यादा मोबाइल बरामद किए है. पुलिस ने बरामद किए सभी मोबाइलों को उनके असली मालिकों तक भी पहुंचा दिया है.
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि आज के आधुनिक दौर में इंटरनेट का जितना फायदा है उतना ही इसके माध्यम से साइबर क्राइम भी बढ़ता जा रहा है. मोबाइल चोरी, मोबाइल छिनने के साथ मोबइल गुम होने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. पिछले कई महीनों से ये शिकायते पेडिंग चल रही थी.