उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश हाफिज ढेर, दो पुलिसकर्मी घायल - मुठभेड़ में पुलिसकर्मी घायल

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस विभाग ने मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश को मार गिराया है. मुठभेड़ में बदमाश की मौत हो गई, वहीं एक दरोगा और पुलिस कर्मी घायल हो गए.

मुठभेड़ में इनामी बदमाश ढेर.

By

Published : Aug 10, 2019, 11:39 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिला पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात बदमाश मोहम्मद हाफिस को मुठभेड़ में मार गिराया है. बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, हत्या, डकैती के कई मुकदमे दर्ज थे. पुलिस विभाग ने बदमाश पर 50 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. मुठभेड़ के दौरान एक दरोगा और सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गए हैं.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

जानिए पूरा मामला-

  • उत्तर प्रदेश पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है.
  • देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई.
  • मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.
  • इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.
  • मुठभेड़ में पुलिस कर्मचारी भी गोली लगने से घायल हो गए थे.
  • आनन फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
  • हालांकि घायल पुलिस कर्मियों का आईसीसीयू में इलाज चल रहा है.

पढ़ें-आगरा: एक करोड़ की नकली दवाओं के साथ 2 गिरफ्तार

पढ़ें-मथुरा: संदिग्ध को छुड़ाने के प्रयास में एसपी सिटी के साथ धक्का-मुक्की

बता दें की थाना चिलकाना प्रभारी ने वायरलेस पर सूचना दी कि बाइक सवार दो बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करके भाग रहे है. जिसके बाद स्वाट टीम और देहात कोतवाली प्रभारी मुनेन्द्र सिंह ने घेरा बंदी कर बमदाशों को रोकना चाहा. इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्यवाई में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी. दोनों तरफ से हुई कई राउंड फायरिंग में 50 हजार रुपये का इनामी कुख्यात बदमाश हाफिज निवासी थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर और दो पुलिस कर्मी घायल हो गए. जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश फरार हो गया. अस्पताल में डॉक्टर ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा हैं की बदमाश पर करीब 12 से अधिक लूट, हत्या, डकैती जैसे जघन्य अपराधों के मामलें दर्ज है. मारे गए बदमाश मोहम्मद हाफिज का बड़ा और भयानक अपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस द्वारा किए जा रहें बदमाशों के सफाए से जनपद की जनता में पुलिस के प्रति सुरक्षा का विश्वास बढ़ रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details