उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गर्भवती बहू को सास ने सिलबट्टे से ताबड़तोड़ हमला कर उतारा मौत के घाट, दहेज कम लाने से थी नाराज - Dowry murder in Jadauda Panda village

यूपी के सहारनपुर में दहेज कम लाने से नाराज सास ने अपनी गर्भवती बहू की हत्या कर (mother-in-law murdered daughter-in-law) दी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 4:36 PM IST

सहारनपुर:थाना बड़गांव इलाके के गांव जड़ौदा पांडा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शादी में कम दहेज लाने से नाराज सास ने गर्भवती बहू को सिलबट्टे से वार कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मुकदमा दर्ज कर आरोपी सास को गिरफ्तार कर लिया है.

डेढ़ साल पहले हुई थी शादीःजानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के गांव महरायपुर निवासी सुशील कुमार ने अपनी बेटी स्वाति का विवाह डेढ़ साल पहले थाना बड़गांव इलाके के गांव जड़ौदा पांडा निवासी हरिओम के साथ धूमधाम के साथ से की थी. सुशील ने विवाह के समय सभी सामान उपहार स्वरूप दिया था. इसके बाव हरिओम की मां यानि स्वाति की सास न सिर्फ कम दहेज लाने की बात कहकर ताने मारती थी बल्कि अतिरिक्त दहेज़ लाने का दबाव बना रही थी.

भाई के सामने ही किया हमलाःपरिजनों के मुताबिक, मृतका का भाई आयुष 25 अक्तूबर को बुआ के बेटे के साथ बहन स्वाति की ससुराल जडौदा पांडा में करवाचौथ का सामान देने गए थे. स्वाति उन्हें सुबह का नाश्ता कराकर नहाने के लिए बाथरूम चली गई. जबकि स्वाति का पति हरिओम उस समय खेत पर गया हुआ था. इसी दौरान उन्होंने बहन के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. आनन फानन में वहां जाकर देखा तो उनके पैरो तले से जमीन खिसक गई. सास रेखा देवी स्वाति को सिलबट्टे से मार रही थी. जिससे स्वाति के शरीर पर गंभीर चोट आने से वह घायल हो गई. आयुष ने फोन पर घटना की बाबत बताया और स्वाति के पति हरिओम को घर बुला लिया. अपनी मां की करतूत देख कर स्वाति के पति के भी होश उड़ गए.

इसे भी पढ़ें-जेठ ने महिला के साथ की जबरदस्ती करने की कोशिश, विरोध करने पर पति ने दिया तीन तलाक



आरोपी सास गिरफ्तारःआनन फानन में गंभीर रूप से घायल स्वाति को मुजफ्फरनगर के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों की टीम ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन स्वाति को लेकर मेरठ के अस्पताल में पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने थाना बड़गांव में सास रेखा देवी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर मेरठ में ही पोस्टमार्टम कराया और सास रेखा को गिरफ्तार कर लिया है.

स्वाति 8 माह से थी गर्भवतीःहैरत की बात तो ये है कि हत्यारी सास का दिल स्वाति के पेट में पल रहे आठ माह के पोते के लिए भी नहीं पसीजा. उसने सिलबट्टे से ताबड़तोड़ वार कर बहू ही नहीं बल्कि पेट में पल अपने पोते को भी मौत के घाट उतार दिया. थाना प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी सास रेखा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-मौत से पहले युवती ने लिखा सुसाइड नोट, पीएम आवास दिलाने के लिए लिया गया पैसा नहीं लौटा रहे आदित्य और मदन.. मैं मर जाऊंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details