सहारनपुर:थाना बड़गांव इलाके के गांव जड़ौदा पांडा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शादी में कम दहेज लाने से नाराज सास ने गर्भवती बहू को सिलबट्टे से वार कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मुकदमा दर्ज कर आरोपी सास को गिरफ्तार कर लिया है.
डेढ़ साल पहले हुई थी शादीःजानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के गांव महरायपुर निवासी सुशील कुमार ने अपनी बेटी स्वाति का विवाह डेढ़ साल पहले थाना बड़गांव इलाके के गांव जड़ौदा पांडा निवासी हरिओम के साथ धूमधाम के साथ से की थी. सुशील ने विवाह के समय सभी सामान उपहार स्वरूप दिया था. इसके बाव हरिओम की मां यानि स्वाति की सास न सिर्फ कम दहेज लाने की बात कहकर ताने मारती थी बल्कि अतिरिक्त दहेज़ लाने का दबाव बना रही थी.
भाई के सामने ही किया हमलाःपरिजनों के मुताबिक, मृतका का भाई आयुष 25 अक्तूबर को बुआ के बेटे के साथ बहन स्वाति की ससुराल जडौदा पांडा में करवाचौथ का सामान देने गए थे. स्वाति उन्हें सुबह का नाश्ता कराकर नहाने के लिए बाथरूम चली गई. जबकि स्वाति का पति हरिओम उस समय खेत पर गया हुआ था. इसी दौरान उन्होंने बहन के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. आनन फानन में वहां जाकर देखा तो उनके पैरो तले से जमीन खिसक गई. सास रेखा देवी स्वाति को सिलबट्टे से मार रही थी. जिससे स्वाति के शरीर पर गंभीर चोट आने से वह घायल हो गई. आयुष ने फोन पर घटना की बाबत बताया और स्वाति के पति हरिओम को घर बुला लिया. अपनी मां की करतूत देख कर स्वाति के पति के भी होश उड़ गए.