उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: देवीकुंड मंदिर के पास चलाया गया विशेष सफाई अभियान - cleanliness in devikund temple

आगामी दीपावली त्योहार के मद्देनजर सहारनपुर जिले के देवीकुंड मंदिर पर नगर पालिका परिषद की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. दरअसल, दीपावली के समय यहां लोग पूजन के लिए आते हैं. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए विशेष साफ-सफाई की जा रही है.

देवीकुंड मंदिर के पास विशेष सफाई अभियान
देवीकुंड मंदिर के पास विशेष सफाई अभियान

By

Published : Nov 6, 2020, 4:56 PM IST

सहारनपुर:देवीकुंड मंदिर में नगर पालिका परिषद द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिससे दीपावली पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.

देवीकुंड मंदिर के पास विशेष सफाई अभियान
दीपावली का पावन पर्व नजदीक आते ही नगर पालिका परिषद देवबंद की टीम सफाई कार्य में विशेष रूप से जुट गई है. यह टीम देवीकुंड स्थित सती स्थान को साफ कराने में लगी है, ताकि दीपावली पूजन के लिए आने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. दीपावली के अवसर पर सभी लोग नगर के देवीकुंड पर पूजन के लिए आते हैं. अमावस्या के दिन सभी लोग अपने-अपने देव पितृ का पूजन भी करते हैं. इसी के चलते नगर पालिका परिषद द्वारा देवी कुंड स्थित देव पितृ स्थान पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है.सफाई नायक राजू कुमार ने बताया कि उप जिलाधिकारी राकेश कुमार ने निर्देश देते हुए कहा है कि दीपावली से पहले सभी देव पितृ स्थान व पूरा देवीकुंड परिसर अच्छे से साफ हो जाना चाहिए. इसी के चलते नगर पालिका परिषद की टीम देवीकुंड परिसर को साफ करने में लगी है, ताकि यहां पर दीपावली पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details