उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: दो पक्षों में जमकर हो रही मारपीट सीसीटीवी कैमरे में कैद - सहारनपुर ताजा समाचार

यूपी के सहारनपुर जिले में एक ही परिवार के दो पक्षों में नाली में कूड़ा डालने को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी आगे बढ़ गई कि बात मारपीट तक जा पहुंची. वहीं मारपीट की यह घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने इस बारे में बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है.

दो पक्षों में मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
दो पक्षों में मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

By

Published : Sep 5, 2020, 12:50 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं इस घटना में कई लोग घायल भी हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल टेस्ट भी करवाया है.

मुख्य बातें-

  • कूड़ा डालने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े.
  • दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.

कभी-कभी छोटी-छोटी कहासुनी एक बहुत बड़ी घटना का रूप ले लेती है. ऐसा ही एक मामला सहारनपुर में देखने को मिला. थाना सदर बाजार क्षेत्र के गांव मनोहरपुर में नाली में कूड़ा डालने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में पहले तो जमकर कहासुनी हुई. फिर देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई. दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चलने लगे.

वहीं मारपीट का पूरा वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से दो पक्ष आपस में जमकर लात-घूंसों से एक दूसरे को पीट रहे हैं. यह वीडियो एक ही परिवार की आपसी रंजिश का बताया जा रहा है, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमकर हमला बोला. वहीं पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र की हसनपुर चौकी का मामला है. जिसमें दोनों पक्षों से तहरीर मिली है. मेडिकल कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details