सहारनपुर: मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं इस घटना में कई लोग घायल भी हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल टेस्ट भी करवाया है.
मुख्य बातें-
- कूड़ा डालने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े.
- दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.
कभी-कभी छोटी-छोटी कहासुनी एक बहुत बड़ी घटना का रूप ले लेती है. ऐसा ही एक मामला सहारनपुर में देखने को मिला. थाना सदर बाजार क्षेत्र के गांव मनोहरपुर में नाली में कूड़ा डालने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में पहले तो जमकर कहासुनी हुई. फिर देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई. दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चलने लगे.
वहीं मारपीट का पूरा वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से दो पक्ष आपस में जमकर लात-घूंसों से एक दूसरे को पीट रहे हैं. यह वीडियो एक ही परिवार की आपसी रंजिश का बताया जा रहा है, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमकर हमला बोला. वहीं पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र की हसनपुर चौकी का मामला है. जिसमें दोनों पक्षों से तहरीर मिली है. मेडिकल कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.