सहारनपुर: देश भर में जहां जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, तो वहीं सहारनपुर में भी जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है. शहर के मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. मंदिरों में लड्डू गोपाल को पालकी में बैठाया गया है. पालकी में बैठे लड्डू गोपाल को श्रद्धालु बड़े ही भक्ति भाव से झूला झुला रहे हैं.
श्रद्धालुओं में दिखा भारी उत्साह
- हर बार की तरह इस साल भी सहारनपुर में जन्माष्टमी का त्योहार शुक्रवार और शनिवार दो दिन मनाया जाएगा.
- लगभग 14 वर्षों बाद जन्माष्टमी पर एक साथ छत्र योग, श्रीवत्स योग और सौभाग्यसुंदरी योग बना है.
- मंदिर में भगवान जगन्नाथ की रसोई, वृंदावन और मथुरा जैसी झांकियां बनायी गई हैं.