सहारनपुर:बहुजन समाज पार्टी के सांसद हाजी फजलुर्रहमान, उनका बेटा अल्तमष और भतीजा मोहसिन रजा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जिला अस्पताल प्रशासन ने सांसद, उनके बेटे और भतीजे को पिलखनी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.
बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के कोरोना संक्रमित मिलने की खबर पाते ही जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और हालात का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि बसपा सांसद का भतीजा दो दिन पहले चंडीगढ़ से लौटा था.
उत्तर प्रदेश कोरोना का बड़ा गढ़ बनता जा रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. हालांकि सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं की हैं, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा है. यूपी में पिछले 24 घंटे में 762 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 630 लोगों की मौत हो चुकी है.