उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: ब्लॉक प्रमुख ने लगाया पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर हत्या की साजिश रचने का आरोप - ऋषिपाल राणा ब्लॉक प्रमुख का पति

यूपी के सहारनपुर जिले में नानौता ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख चांदनी राणा ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख नीलम राणा पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. ब्लॉक प्रमुख चांदनी राणा का आरोप है कि, नीलम राणा ने उनकी और उनके पति की हत्या कराने के लिए करोड़ों रुपए की सुपारी दे रखी है.

etv bharat
ब्लॉक प्रमुख चांदनी राणा व पति

By

Published : Feb 20, 2020, 11:11 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले की नानौता ब्लॉक प्रमुख चांदनी राणा और उनके पति ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख नीलम राणा पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. ब्लॉक प्रमुख चांदनी राणा उनके पति ने आरोप लगाया कि, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नीलम राणा उन दोनों की हत्या के लिए करोड़ों रुपये की सुपारी दी है. साथ ही ब्लॉक प्रमुख ने पति और परिवार की सुरक्षा उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है.

ब्लॉक प्रमुख ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख नीलम राणा पर हत्या की साजिश का आरोप.

जिले के नानौता ब्लॉक प्रमुख चांदनी राणा ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर आरोप लगाते हुए कहा कि, देवबंद का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर देवपाल राणा उनके पति ऋषिपाल राणा से जातिगत और राजनीतिक रंजिश रखता था, जिसकी हत्या पूर्व में हो चुकी है. जिसके बाद देवपाल राणा की पत्नी और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नीलम राणा ने ब्लॉक प्रमुख चांदनी राणा के पति ऋषिपाल राणा पर उसकी हत्या का आरोप लगाया था.

इसे भी पढ़ें:पुलिस ने कई राज्यों में लूट करने वाले गिरोह का किया खुलासा

ब्लॉक प्रमुख चांदनी राणा के मुताबिक, ब्लॉक प्रमुख के चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में नीलम राणा कुछ अपराधियों के साथ मिलकर उसकी और उसके पति ऋषिपाल राणा की हत्या कराना चाहती है. जिससे आम जनता में भय का माहौल पैदा करके वो चुनाव जीत सके. इस संबंध में ब्लॉक प्रमुख चांदनी राणा ने जिले के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र कहा है कि, उन्हें पता चला है कि, कुख्यात अमित भूरा जोकि पंजाब जेल में बंद है और जेल में रहते हुए बाकी के अपने गैंग के सदस्यों से हत्या कराने की साजिश रच रहा है, जिसके लिए पूर्व ब्लॉक प्रमुख नीलम राणा ने उसे अच्छी खासी रकम भी दी है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details