सहारनपुर: गंगोह विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. मतदान के दौरान सभी दलों के नेताओं और जनप्रतिनिधियों में उत्साहित दिखे. इसी कड़ी में कैराना से बीजेपी सांसद प्रदीप चौधरी ने भी अपने पैतृक गांव दुधला के प्राथमिक स्कूल पहुंचकर मतदान का प्रयोग किया.
कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने किया मतदान.
सांसद प्रदीप चौधरी ने ईटीवी भारत से की बातचीत
मतदान करने के बाद बीजेपी सांसद प्रदीप चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी की जीत का दावा किया. वहीं साथ ही कैराना से हुए पलायन के मामले को पूरी तरह से रोकने की बात भी कही.
बता दें कि गंगोह विधानसभा सीट से विधायक रहे प्रदीप चौधरी लोकसभा चुनाव जीतकर कैराना से सांसद चुने गए, जिसके बाद यह सीट खाली हुई थी. सोमवार को इस सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. मतदान करने पहुंचे कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि वह विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- गंगोह विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी नोमान मसूद की ईटीवी भारत से खास बातचीत
कैराना सांसद ने कहा कि सीएम योगी और पीएम मोदी ने देशहित में कार्य किए हैं. योगी सरकार में गंगोह क्षेत्र में विकास कार्य हुए हैं, जिनके आधार पर यहां की जनता बीजेपी के पक्ष में मतदान कर रही है. वहीं क्षेत्र की जनता बिजली के बढ़े दाम, टूटी सड़कें और पीने के स्वच्छ पानी के मुद्दों को गिनाने में लगी हुई है.