उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने युवक पर किया हमला - सहारनपुर ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने युवक पर हमला कर दिया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामला कोतवाली बेहट इलाके का है.

attack on young man in saharanpur
बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर युवक पर हमला.

By

Published : Oct 16, 2020, 8:04 PM IST

सहारनपुर: बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया. मनचले ने साथियों के साथ मिलकर युवक पर हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावर सोने की चैन और 13 हजार रुपये भी छीन ले गए. युवक को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, शुक्रवार को उत्तराखंड के विकासनगर क्षेत्र का रहने वाला युवक अपनी बहनों के साथ कोतवाली बेहट इलाके के गांव शेखपूरा में आयोजित शादी में शामिल होने आया था. आरोप है कि जब युवक शादी में शामिल होने के बाद वापस लौट रहा था तो रास्ते मे खड़े युवक ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ कर दी. विरोध करने पर मनचले ने युवक के साथ गाली-गलौज की और फोन कर अपने साथियों को बुला लिया.

आरोप है कि मनचले ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया. घायल युवक का आरोप है कि हमलावर उसकी सोने की चैन और 13 हजार रुपये भी छीन ले गए. परिजन युवक को घायल अवस्था में कोतवाली ले गए, जहां से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस कार्रवाई की बात कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details