सहारनपुरःसहारनपुर के जनता रोड स्थित खुर्द अड्डे के पास मैदान में आयोजित शोषित, वंचित समाज सम्मेलन में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों को जमकर रिझाया. उन्होंने कहा कि देश के मुसलमानों को अब अपना वजूद बनाना होगा. देश की इतनी बड़ी संसद में मुसलमानों की बात कहने वाला कोई नहीं है. कहा कि इस बार मुसलमान अपना चेहरा यादवों को नहीं बनाएंगे. भारत के मुसलमानों को अपना नेता बनाना होगा. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को एकजुट होने की जरूरत है, किसी से डरने की जरूरत नहीं है. वहीं, कांग्रेस नेता इमरान मसूद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने सहारनपुर के मुसलमानों के लिए भी कोई कार्य नहीं किया, बस सियासत की.
ओवैसी ने मंच से कहा कि वह किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं हैं. देश में रहने वाला हर इंसान भारतीय है. उसका कोई धर्म नहीं है. उन्होंने जनता से जवाब तलबी करते हुए कहा कि सहारनपुर में मुसलमान अब किसी भी सियासी दल के सामने अपने कार्यों के लिए भीख नहीं मांगेंगे क्योंकि अब उनकी आवाज ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन उठाएगी.
उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अब मुलायम सिंह के बेटे अपने को हिंदूवादी छवि दिखाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मंच पर उन्होंने किसी भी मुसलमान नेता को जगह नहीं दी थी. मुसलमान नेता खेतों में दरी बिछाकर बैठे थे, उनके पास फोटो हैं लेकिन उन्होंने वायरल नहीं की.