सहारनपुर:जनपद में पुलिस-प्रशासन लगातार खनन माफिया पर नकेल कस रहा है. खनन माफिया हाजी इकबाल की मुश्किलें अब बढ़ती ही जा रही हैं. हाजी इकबाल के खिलाफ दो दिन से कार्रवाई जारी है. इनकी शनिवार को करीब 107 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली गई थी. रविवार को भी मिर्जापुर पोल स्थित कोठी के कुछ हिस्से पर जब्ती का बोर्ड लगाया गया.
खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला के खिलाफ सीएम योगी का चाबुक लगातार जारी हैं. शुक्रवार को उनके पुत्र अलीशान की गिरफ़्तारी होने के बाद से कार्रवाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को पुलिस अधीक्षक देहात और तहसीलदार बेहट के नेतृत्व में खनन माफिया हाजी इकबाल की संपत्ति कुर्क कर ली गई. उसके बाद पूरे इलाके में ढोल-नगाड़ों के साथ मुनादी कराई गई. वहीं, गांव शाहपुर और अली अकबरपुर स्थित संपत्तियों पर बोर्ड लगाकर जब्ती की कार्रवाई की गई थी.