सहारनपुरःजनपद में शनिवार को बेहट नगर पंचायत द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 8 जोड़ों का विवाह कराया गया. कार्यक्रम का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल सभागार में संपन्न हुआ. सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान 7 मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया. वहीं एक हिंदू जोड़े ने सात फेरे लिए. इस दौरान सांसद फजलुर्रहमान मौजूद रहे, उन्होंने सभी नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की.
'मुख्यमंंत्री सामूहिक विवाह योजना' के तहत 8 जोड़े एक सूत्र में बंधे
सहारनपुर जनपद के बेहट नगर पंचायत में आज सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान 8 जोड़ो ने एक साथ चलने की कसमें खाई.
'मुख्यमंंत्री सामूहिक विवाह योजना' के तहत आठ एक सूत्र में बंधे
सांसद फजलुर्रहमान ने कहा कि इस तरह की योजनाओं से गरीब लोगों को काफी मदद मिलती है. बेहट नगर पंचायत के चेयरमैन अब्दुल रहमान ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना से गरीब तबके के लोगों को काफी फायदा हो रहा है. इस योजना के तहत अब तक 70 से ज्यादा जोड़ों को एक सूत्र में बंधा गया है. चेयरमैन अब्दुल रहमान ने कहा कि इस तरह की योजनाओं का प्रचार-प्रसार होना चाहिए, ताकि गरीब लोगों को ऐसी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके.