सहारनपुर : जिले में शुक्रवार की देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 64 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1073 हो गई है. जबकि शुक्रवार को 18 मरीज स्वस्थ होकर घर भेजे गए. जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला अधिकारी ने दो दिनों का शनिवार-रविवार के साप्ताहिक लॉकडाउन में छूट नहीं देने का निर्णय लिया है. क्योंकि बाजारों में बढ़ती भीड़ और आमजन की लापरवाही से कोरोना संक्रमण फैल रहा है.
जनपद सहारनपुर में आए दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले शनिवार को 46 मरीज, रविवार को कैराना से बीजेपी सांसद प्रदीप चौधरी समेत 47 लोग संक्रमित मिले थे. जबकि सोमवार और मंगलवार को 43-43 मरीज, बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में अब तक के सबसे ज्यादा 59 लोग और रविवार को आई लिस्ट 36 पॉजिटिव मिले हैं. वहीं शुक्रवार देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा 64 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में तेजी से बढ़ रहे पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1073 हो गई है. जबकि इस महामारी से अब तक 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं अब तक 667 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 396 पॉजिटिव मरीजों का राजकीय मेडिकल कॉलेज, ग्लोकल मेडिकल कॉलेज और सीएचसी फतेहपुर के कोविड-19 अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सहारनपुर में एक साथ 64 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, 18 हुए स्वस्थ
सहारनपुर जिले में शुक्रवार को एक साथ 64 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं 18 मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर भेजे गए. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1073 हो गई है.
डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम रैंडम टेस्टिंग के साथ प्रत्येक सीएचसी पर सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज रही है. डीएम ने बताया कि जहां-जहां पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं, उन इलाकों को सील कर सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है. वहीं साप्ताहिक बंदी को लेकर उन्होंने बताया कि सप्ताह में पांच दिन ही बाजार खोले जा रहे हैं. इस दौरान बाजारों में न सिर्फ भीड़ रहती है, बल्कि आमजन स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी का पालन भी नहीं कर रहे हैं. लोगों की लापरवाही वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रही है. इसलिए दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी.