रामपुर:दुर्गनगला गांव थाना शहजादनगर क्षेत्र में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच चुनावी रंजिश को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट के साथ फायरिंग हो गई. जिसमें दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. जहां गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भले ही निपट चुका है. हार-जीत का फैसला भी हो चुका है, लेकिन चुनावी रंजिश अभी भी जारी है. ऐसा ही एक मामला रामपुर में देखने को मिला. जहां पंचायत चुनाव के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट के साथ गोलीबारी भी हुई. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.