उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, 12 घायल - मारपीट में 12 घायल

रामपुर में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान मारपीट के साथ-साथ फायरिंग भी हुई. जिसमें 12 लोग घायल हो गए. चना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह और सीओ सिटी घटनास्थल पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.

जांच में जुटी पुलिस.
जांच में जुटी पुलिस.

By

Published : May 15, 2021, 5:27 AM IST

रामपुर:दुर्गनगला गांव थाना शहजादनगर क्षेत्र में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच चुनावी रंजिश को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट के साथ फायरिंग हो गई. जिसमें दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. जहां गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भले ही निपट चुका है. हार-जीत का फैसला भी हो चुका है, लेकिन चुनावी रंजिश अभी भी जारी है. ऐसा ही एक मामला रामपुर में देखने को मिला. जहां पंचायत चुनाव के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट के साथ गोलीबारी भी हुई. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दुर्गनगला गांव में मौजूदा जीता हुआ प्रधान पति जाफर और उसका विरोधी दूसरे नंबर का प्रधान प्रत्याशी आसिम ये दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों तरफ से फायरिंग और पत्थरबाजी हुई. जिसमें दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह और सीओ सिटी घटनास्थल पहुंचे. जहां घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले में मुकदमा दर्ज किया.

इसे भी पढें-तिलक समारोह से लौट रही कार शारदा नहर में गिरी, चार की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details