उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: धर्मगुरु की वाणी को अध्यापक ने गलत तरीके से किया पेश, हुई जेल - रामपुर की खबरें

रामपुर में बच्चों को सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का पाठ पढ़ाने वाले टीचर ने ही ऐसी हरकत कर दी कि उन्हें जेल की हवा खानी पड़ गई. टीचर ने ये हरकत तब की जब वह विद्यालय प्रशासन से चल रही लड़ाई को बच्चों के सामने रख रहा था.

etv bharat
मामला मिलक खानम थाना क्षेत्र के चौधरी जमुनादास राजकीय इंटर कॉलेज का है.

By

Published : Dec 8, 2019, 1:42 PM IST

रामपुर: जिले में धर्म विशेष के धर्मगुरु की वाणी पर अपना जुमला फिट करना एक अध्यापक को बहुत महंगा पड़ा. विद्यालय प्रशासन से चल रही नोकझोंक को बच्चों के सामने रखने के चक्कर में अध्यापक कुछ ऐसा बोल गया, कि अब उसे जेल की हवा खानी पड़ रही है.

मामला मिलक खानम थाना क्षेत्र का है.

वीडियो हो गया था वायरल

  • मामला मिलक खानम थाना क्षेत्र के चौधरी जमुनादास राजकीय इंटर कॉलेज का है.
  • इसमें अध्यापक क्षत्रपाल ने खुद की बात को रखने के लिए बच्चों के सामने धर्म विशेष के गुरबचन को अपने तर्को के आधार पर तोड़मरोड़ कर अपना ही जुमला बना दिया.
  • इस दौरान अध्यापक ने इसका एक वीडियो भी बनवा लिया.
  • इसके वायरल हो जाने पर धर्म विशेष के लोगों में बहुत गुस्सा है.
  • उन्होंने टीचर के खिलाफ तहरीर देकर गिरफ्तारी मांगी की थी.
  • फिलहाल पुलिस ने टीचर क्षत्रपाल को गिरफ्तार कर लिया है.

टीचर का वरिष्ठता को लेकर विद्यालय प्रशासन से विवाद है. इसको लेकर उन्होंने बच्चों के बीच में प्ले ग्राउंड में एक वक्तव्य दिया और उसे वायरल कर दिया. उस वक्तव्य में वे बच्चों से जो शिकायत कर रहे हैं, उसका बच्चों से कुछ लेना देना नहीं है. एक समुदाय विशेष के लोगों ने इसमें अपने आपको आहत महसूस करते हुए एक मुकदमा लिखाया है. इसमें आगे तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

-अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details