रामपुर: जिले में धर्म विशेष के धर्मगुरु की वाणी पर अपना जुमला फिट करना एक अध्यापक को बहुत महंगा पड़ा. विद्यालय प्रशासन से चल रही नोकझोंक को बच्चों के सामने रखने के चक्कर में अध्यापक कुछ ऐसा बोल गया, कि अब उसे जेल की हवा खानी पड़ रही है.
वीडियो हो गया था वायरल
- मामला मिलक खानम थाना क्षेत्र के चौधरी जमुनादास राजकीय इंटर कॉलेज का है.
- इसमें अध्यापक क्षत्रपाल ने खुद की बात को रखने के लिए बच्चों के सामने धर्म विशेष के गुरबचन को अपने तर्को के आधार पर तोड़मरोड़ कर अपना ही जुमला बना दिया.
- इस दौरान अध्यापक ने इसका एक वीडियो भी बनवा लिया.
- इसके वायरल हो जाने पर धर्म विशेष के लोगों में बहुत गुस्सा है.
- उन्होंने टीचर के खिलाफ तहरीर देकर गिरफ्तारी मांगी की थी.
- फिलहाल पुलिस ने टीचर क्षत्रपाल को गिरफ्तार कर लिया है.