रामपुर: सपा नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. आरडीए ने रामपुर पब्लिक स्कूल का निर्माण कार्य बंद करा दिया है. साथ ही साथ आजम खान के स्कूल को नोटिस भी जारी किया गया है कि वह इस निर्माण कार्य को खुद ध्वस्त कर लें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.
क्या है मामला
- स्वार रोड स्थित घोसियान में सपा नेता आजम खान के आरपीएस पब्लिक स्कूल का निर्माण चल रहा है.
- आरडीए के अफसरों में छापामार कार्रवाई कर आरपीएस स्कूल का निर्माण कार्य बंद करा दिया है.
- आरडीए के अफसरों के अनुसार आरपीएस स्कूल का नक्शा पास नहीं है.
- इस संबंध में 2016 में नोटिस देकर काम रुकवाया गया था, उसके बावजूद निर्माण कार्य जारी रहा.
- इसके बाद आरडीए की टीम ने स्कूल पहुंचकर प्रबंधक के नाम जारी नोटिस तामील कराया और निर्माण कार्य रुकवा दिया.