उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: बंद हुआ आजम खान के स्कूल निर्माण का कार्य, आरडीए ने की कार्रवाई - rda

आरडीए की ओर से कार्रवाई करते हुए रामपुर सांसद आजम खान के एक स्कूल आरपीएस का निर्माण कार्य बंद करा दिया गया है. इसके खिलाफ नोटिस भी जारी की गई है. आरडीए के अधिकारियों के मुताबिक आरपीएस स्कूल का नक्शा और अनुमति आरडीए से नहीं ली गई थी.

आजम खान के स्कूल के खिलाफ नोटिस जारी.

By

Published : Jul 11, 2019, 1:55 PM IST

रामपुर: सपा नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. आरडीए ने रामपुर पब्लिक स्कूल का निर्माण कार्य बंद करा दिया है. साथ ही साथ आजम खान के स्कूल को नोटिस भी जारी किया गया है कि वह इस निर्माण कार्य को खुद ध्वस्त कर लें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.

आजम खान के स्कूल के खिलाफ नोटिस जारी.

क्या है मामला

  • स्वार रोड स्थित घोसियान में सपा नेता आजम खान के आरपीएस पब्लिक स्कूल का निर्माण चल रहा है.
  • आरडीए के अफसरों में छापामार कार्रवाई कर आरपीएस स्कूल का निर्माण कार्य बंद करा दिया है.
  • आरडीए के अफसरों के अनुसार आरपीएस स्कूल का नक्शा पास नहीं है.
  • इस संबंध में 2016 में नोटिस देकर काम रुकवाया गया था, उसके बावजूद निर्माण कार्य जारी रहा.
  • इसके बाद आरडीए की टीम ने स्कूल पहुंचकर प्रबंधक के नाम जारी नोटिस तामील कराया और निर्माण कार्य रुकवा दिया.

आरडीए की नोटिस में कहा गया है कि निर्माण कार्य अवैध है, इसलिए कराए जा रहे निर्माण को स्वयं ध्वस्त करा लिया जाए. अगर ऐसा नहीं किया जाएगा तो विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद भी यदि निर्माण कार्य जारी रहा तो आगे की कार्रवाई उनके द्वारा की जाएगी.

आरपीएस स्कूल प्राधिकरण क्षेत्र के अंदर है और उसकी जो परमिशन होनी चाहिए वह परमिशन नहीं थी. इस आधार पर सचिव ने निर्माण कार्य रुकवाया है. नियमानुसार उसकी परमिशन होना चाहिए थी, उसका नक्शा पास होना चाहिए था. इसकी शिकायत जिलाधिकारी महोदय के पास आई थी. उन्होंने तुरंत इसकी जांच के लिए टीम को भेजा. जांच में यह निर्माण नियम विरूद्ध पाया गया, इसलिए इसका कार्य रुकवा दिया गया.
-जेपी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details