रामपुरः जिले में रेप पीड़िता किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने रेप के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
जनपद रामपुर के सैफनी थाना क्षेत्र में 4 दिन पहले सरताज नाम के युवक ने एक नाबालिग किशोरी से घर में दुष्कर्म किया. किशोरी घर में अकेली थी. इसके बाद आरोपी फरार हो गया. पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई. इसके बाद आरोपी के परिजनों से निकाह की बात शुरू हो गई. हालांकि बाद में वे इससे मुकर गए. इससे आहत रेप पीड़िता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रेप पीड़िता के परिजनों की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.