उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खां को कोर्ट में पेश होने के लिए पुलिस ने कराई मुनादी, लगाया कुर्की का नोटिस

रामपुर में कोर्ट ने आजम खां उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को कोर्ट में पेश होने के लिए मुनादी कराई. कोर्ट ने धारा 82 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश होने के लिए 24 जनवरी की तारीख दी गई है.

etv bbarat
सांसद आजम खां के घर लगाया कुर्की का नोटिस.

By

Published : Jan 9, 2020, 4:57 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 10:52 PM IST

रामपुर: जिले की एडीजे 6 कोर्ट ने आजम खां उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को कोर्ट में पेश होने का नोटिस दिया है. नोटिस के बाद लगातार गैर हाजिरी के चलते कई वारंट भी जारी हो चुके हैं. बावजूद इसके आजम खां और उनका परिवार कोर्ट के समक्ष पेश नहीं हुए हैं. बीते दिनों कोर्ट ने धारा 82 के तहत कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश होने के लिए 24 जनवरी की तारीख मुकर्रर की है, जिसको लेकर आज जिले में कोर्ट में पेश होने की तारीख बताते हुए मुनादी की जा रही है. इसके साथ ही उनके घर पर कुर्की का नोटिस भी लगाया गया है.

आजम खां के घर पुलिस ने लगाया कुर्की का नोटिस.

कोर्ट में पेश होने के लिए कराई गई मुनादी

सांसद आजम खां, अब्दुल्लाह आजम और तंजीन फातिमा के विरुद्ध कोर्ट ने धारा 82- कुर्की का नोटिस जारी किया है. इसके तहत थाना गंज रामपुर में मुनादी हुई. आजम खां के घर पर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया है. बता दें कि भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने 420, 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था. आजम खां और तंजीन फातिमा ने जालसाजी करते हुये अपने बेटे अब्दुल्लाह आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र बनवा रखे थे. स्पेशल एडीजे -6 कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए तीनों को 24 जनवरी तक कोर्ट में हाजिर होने को कहा है.

इसे भी पढ़ें;-शाहजहांपुर चीनी मिल की राख सड़क पर, 3 ट्रक फिसल कर पलटे

Last Updated : Jan 9, 2020, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details