उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुरः संपत्ति बंटवारे की खबरों पर नाराज हैं नवाब की बेटी - शरीयत के हिसाब से होगा बंटवारा

रामपुर के आखिरी नवाब रजा अली खान की संपत्ति के बंटवारे को लेकर चल रही प्रक्रिया और मीडिया की सुर्खियां बनी इन खबरों से नवाब के बेटे और बेटी नाराज हैं. इन लोगों ने प्रेसवार्ता कर नाराजगी जाहिर की.

etv bharat
निगहत बी

By

Published : Feb 11, 2020, 4:49 PM IST

रामपुरः नवाब रजा अली खान की संपत्ति बंटवारे के प्रकाश में आने के बाद नवाब की बेटी ने नाराजगी जाहिर की है. बता दें कि नवाब रजा अली खान की संपत्ति को लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन है. कोर्ट ने संपत्ति के बंटवारे को शरीयत के हिसाब से करने का आदेश दिया है. अब शिया शरीयत के हिसाब से संपत्ति का बंटवारा होगा. उसी को लेकर पिछले कई दिनों से बंटवारे की प्रक्रिया चल रही है.

बंटवारे की खबरों से परेशान हैं नवाब की बेटी.

प्रापर्टी में हैं तीन हिस्सेदार
इस बंटवारे में पिछले दिनों काफी तादाद में तमंचे, बंदूक और तलवारें निकलीं. अब आगे जो कमरे हैं उनको खोल कर उनकी भी जांच की जा रही है. सब कार्रवाई में 2 लोग मुख्य हैं, एक काज़िल अली खान उर्फ नावेद मियां जो नवाब रज़ा अली खान के पोते हैं और दूसरी तरफ नवाब रज़ा अली खान के बेटे मुराद मियां और निगहत बी हैं.

48 साल से कोर्ट में चल रहा है मामला
निगहत बी ने मीडिया से बात करते हुए कहा आजकल हमारे खानदान की काफी चर्चा है. पहले आप नूर महल से सब कुछ सुन रहे थे हमने सोचा कि कुछ खास बाग से भी होना चाहिए. निगहत बी ने कहा 48 साल से यह मामला कोर्ट में चल रहा था और इसमें कुछ प्रॉपर्टी बेची भी गई है.

यह भी पढ़ेंः-रामपुर: शरीयत के मुताबिक होगा नवाब की संपत्ति का बंटवारा

नवेद मियां ने 10 करोड़ की संपत्ति बेची
निगहत बी ने नावेद मियां का नाम लिए बिना कहा कि इनको रोज मीडिया में कुछ न कुछ देना है. क्योंकि इनका राजनैतिक करियर है. इसलिए शायद उनको कुछ फायदा होता होगा. निगहत बी ने कहा नवेद मियां ने लगभग 10 करोड़ की प्रॉपर्टी बेच दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details