रामपुर:सपा सांसद आजम खां इन दिनों अपनी विधायक पत्नी ताजीम फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ सीतापुर जेल में बंद हैं. जब वे सपा सरकार में नगर विकास मंत्री थे, तब उन्होंने आगापुर तिराहे का सौंदर्यीकरण कराया था और उसका नाम राम रहीम चौक रखा था. इस राम रहीम चौक पर आजम खां के नाम की शिलापट लगी थी, जिसको नगर पालिका ने सोमवार को हटा दिया और इसकी जगह जिला अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह के नाम की शिलापट लगाई गई.
इस शिलापट में जिलाधिकारी का नाम नगर पालिका के ईओ इंदु शेखर, एडीएम जेपी गुप्ता और नगर पालिका चेयरमैन फातमा जबी का नाम लिखा हुआ है. इस दौरान शिलापट लगा रहे मिस्त्री ने बताया कि नगर पालिका द्वारा ही शिलापट लगाई जा रही है. आजम खां के नाम की शिलापट हटा दी गई है और दोनों साइड में जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह के नाम की शिलापट लगा दी गई है.