उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद घनश्याम सिंह लोधी को तीसरी बार मिली धमकी, इस बार सीएम योगी भी निशाने पर - सांसद घनश्याम सिंह लोधी को धमकी

रामपुर में भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी को तीसरी बार उनके वाट्सएप पर धमकी मिली है. इस मैसेज में सीएम योगी को भी निशाने पर लेने की बात कही गई है. पुलिस ने लोधी की सुरक्षा बढ़ा दी है.

रामपुर
रामपुर

By

Published : Jan 9, 2023, 8:57 AM IST

बीजेपी सांसद घनश्याम सिंह लोधी को मिली धमकी

रामपुर:भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी के वाट्सएप पर तीसरी बार धमकी भरा मैसेज आया है. इस बार सांसद घनश्याम सिंह लोधी से केस वापस लेने को कहते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेने की बात कही गई है.

बता दें कि 5 जनवरी को पहली बार सुबह करीब 9 बजे सांसद घनश्याम सिंह लोधी को वाट्सएप नंबर पर लश्कर ए खालसा संगठन से संदीप सिंह खालिस्तानी नाम बताने वाले युवक ने धमकी भरे मैसेज भेजे थे. इसके बाद घनश्याम सिंह लोधी ने पुलिस अधीक्षक रामपुर अशोक कुमार शुक्ला से शिकायत की. इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

रविवार को उन्हें एक बार फिर धमकी भरे मैसेज मिले और उसमें केस वापस लेने की बात कहते हुए उन्हें जल्द से जल्द निशाना बनाने की बात भी कही गई. देर रात करीब 11:30 बजे एक बार फिर सांसद घनश्याम सिंह लोधी के वाट्सएप पर एक और मैसेज आया. इसमें केस वापस लेने को कहते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को भी निशाना पर लेने की बात कही है. वहीं, इस पूरे मामले में रामपुर पुलिस लगातार छानबीन कर रही है. क्षेत्राधिकारी रामपुर अनुज चौधरी ने बताया कि मैसेज भेजने वाले की लोकेशन ट्रेस हो चुकी है. जल्द ही वह पुलिस की पकड़ में होगा. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से सांसद घनश्याम सिंह लोधी के घर पर 12-12 घंटे की शिफ्ट में 2-2 सिपाहियों की तैनाती कर दी गई है.

क्षेत्राधिकारी रामपुर अनुज चौधरी ने बताया कि इस संबंध में थाना सिविल लाइन में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. जिसके द्वारा सोशल मीडिया पर धमकी दी जा रही है, उसको ट्रेस किया जा रहा है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. इस तरह के मामले कई जगह से सामने आ रहे हैं. इसके अलावा रामपुर में हमारी पुलिस टीम लगी हुई है. कई सीक्रेट एजेंसियां भी लगी हुई हैं. क्षेत्राधिकारी रामपुर के मुताबिक, धमकी देने वाले की लोकेशन ट्रेस की जा चुकी है. लेकिन, अभी उसे बताना सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है. आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा.

यह भी पढ़ें:बाहुबली अतीक अहमद के साढ़ू समेत 8 लोगों पर केस दर्ज, ये है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details