रामपुर :अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह आज रामपुर पहुंचे. यहां उन्होंने ओवैसी पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में एक महंत की सरकार है, यहां कुछ नहीं होने वाला. वह कहीं और जाएं. आरोप लगाया कि ओवैसी अलगाववादी सोच के व्यक्ति हैं.
परविंदर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है. जहां हमने विकास दुबे के खिलाफ कार्रवाई की तो वही मुख्तार अंसारी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. उन्होंने पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के बयान की भी निंदा की. कहा कि कानून अपना काम करेगा.
जनपद रामपुर में आज अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह रामपुर पहुंचे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने 2022 के चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने के लिए पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से चर्चा की.
मीडिया से बात करते हुए एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसते हुए कहा कि वे मुगालते में हैं. जुम्मा-जुम्मा 4 दिन हुए हैं उन्हें यूपी आये. वे यह भूल रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में संत महात्मा मुख्यमंत्री है.
यह भी पढ़ें :देश में मुसलमानों के साथ हो रहा जुर्म-नाइंसाफी, कहां तक बर्दाश्त करेंगे : सपा सांसद
वह सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के एजेंडे पर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने जितना हिंदू भाइयों के लिए कार्य किया, उतना ही मुसलमानों के लिए भी कार्य किया है. अन्य धर्मावलंबियों के लिए भी उसी तरह अबसर उपलब्ध कराए गए.
कहा कि योगी आदित्यनाथ को दोबारा 2022 में मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. कहा कि ओवैसी जैसे कई आए और चले गए. इन्हें कहीं और जाना चाहिए. इनकी अलगाववादी सोच है. इनका पाकिस्तान के बंटवारे वाला इतिहास रहा है. परविंदर सिंह ने कहा कि मुस्लिम समाज को भी ऐसे लोगों का सार्वजनिक तौर पर बहिष्कार करना चाहिए.
कहा कि पहली बार है जब प्रदेश में नियम-कानून और व्यवस्था का राज है. योगी आदित्यनाथ ने भूमाफियाओं व गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. इसमें कोई भेदभाव नहीं की है. हमने विकास दुबे के खिलाफ कार्रवाई की तो मुख्तार अंसारी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. परविंदर सिंह ने कहा कि हम 2022 में 325 सीट के साथ दोबारा सरकार बनाएंगे.
रामपुर अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने ओवैसी पर साधा निशाना वहीं पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के बयान पर परविंदर सिंह ने कहा कि कानून से बढ़कर कोई व्यक्ति इस भारत में नहीं है. कहा कि अजीज कुरैशी राज्यपाल रहे हैं. संवैधानिक पदों पर रहे हैं. अपनी भाषा शैली का संयम रखें. उनके बयान की जितनी निंदा की जाए कम है.