उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिविल एविएशन उद्योग का हौसला बढ़ाने के लिए 'एविएशन कैलेंडर 2021'

नागरिक उड्डयन उद्योग का मनोबल बढ़ाने के लिए रामपुर के नवाब काजिम अली खां ने 'एविएशन कैलेंडर 2021' प्रकाशित किया है. कैलेंडर का विमोचन जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह और मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने किया.

रामपुर नवाब
रामपुर नवाब

By

Published : Dec 4, 2020, 2:40 PM IST

रामपुर :नागरिक उड्डयन उद्योग का मनोबल बढ़ाने के लिए पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने पहल की है. उन्होंने 'एविएशन कैलेंडर 2021' प्रकाशित किया है, जिसका विमोचन जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह और मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने किया.

हौसला बढ़ाने के लिए पहल

इस मौके पर पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां ने बताया कि नागरिक उड्डयन उद्योग विश्व में 65.5 मिलियन लोगों को रोजगार उपलब्ध कराता है. कोरोना काल से पहले विश्व की जीडीपी में इसका योगदान 3.6 फीसदी का रहा है. कोरोना संकट काल के दौर में नागरिक उड्डयन उद्योग जगत का हौसला बरकरार रखने के लिए ही उन्होंने एविएशन कैलेंडर 2021 का प्रकाशन किया है.

'नहीं भुलाया जा सकता एविएशन इंडस्ट्री का योगदान'

नवाब काजिम अली खां ने कहा कि कोरोना काल के दौरान एविएशन सेक्टर का योगदान भुलाया नहीं जा सकता. उनके योगदान को देखते हुए ही कोशिश की गयी है कि इस एविएशन कैलेंडर में जितने लोग हैं वो सभी इसी इंडस्ट्री से हैं.

जिलाधिकारी ने किया विमोचन

कैलेंडर का विमोचन करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नागरिक उड्डयन उद्योग से जुड़े लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए आगे आना अच्छी बात है. इस संकटकाल में हर क्षेत्र के लोग धैर्य रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details