उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड परीक्षा: फर्जीवाड़े में प्रिंसिपल और टीचर गिरफ्तार

रामपुर जिले के सैफानी थाना क्षेत्र के इंटर कॉलेज में हो रही बोर्ड परीक्षा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने सचल दल के साथ छापेमारी की.

etv bharat
यूपी बोर्ड परीक्षा

By

Published : Apr 10, 2022, 10:55 PM IST

रामपुरः जिले के सैफनी थाना क्षेत्र के एक निजी इंटर कॉलेज जिला विद्यालय निरीक्षक ने सचल दल के साथ छापेमारी की. कॉलेज में परीक्षा दे रही छात्रा के दस्तावेज को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं एक अन्य टीचर के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करा दी. इस पर पुलिस ने प्रिंसिपल वा टीचर को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, शनिवार को हाई स्कूल की सामाजिक विज्ञान विषय की बोर्ड परीक्षा हुई. इसी को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक रामपुर मुनेश कुमार की अगुवाई में सचल दल ने सैफानी थाना अंतर्गत ग्राम छितनियां स्थित अब्दुल वहीद मुस्लिम इंटर कॉलेज में छापेमारी की. इसी दौरान एक छात्रा के परीक्षा से जुड़े दस्तावेजों की जांच की गई तो छात्रा के पिता के नाम में गड़बड़ी पाई गई.

यूपी बोर्ड परीक्षा

पढ़ेंः महिला शिक्षामित्र को अश्लील मैसेज भेजना गुरुजी को पड़ा भारी, सरेआम हुई चप्पलों से पिटाई

कॉलेज के प्रिंसिपल व टीचर पर कड़ी कारवाई करते हुए केंद्र व्यवस्थापक महेश्वर सिंह की ओर से थाने में तहरीर दी गई. वहीं, प्रधानाचार्य मेहंदी हसन व एक अन्य टीचर अजीम को गिरफ्तार कर लिया गया. जब दोनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि अजीम मुरादाबाद जनपद के एक मान्यता प्राप्त स्कूल में टीचर है. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details