उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी से जुड़ी मुस्लिम महिलाएं, बीजेपी विधायक ने आजम खान को कहा फर्जी

रामपुर की महिलाओं से पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम में जुडे़. वहीं, रामपुर बीजेपी विधायक ने आजम खान को फ्रॉड कहा. इसी के साथ उन्होंने कहा कि रामपुर के मुस्लिम हमेशा बीजेपी के साथ रहे हैं.

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी

By

Published : Jun 18, 2023, 4:57 PM IST

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी से जुड़ी मुस्लिम महिलाएं

रामपुर:जनपद की जनता के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा. 11 बजे मन की बात कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के दो जिलों को अपने कार्यक्रम में शामिल किया. जिसमें पहला जिला रामपुर और दूसरा ललितपुर था. रामपुर की अल्पसंख्यक समाज की काफी तादाद में महिलाएं कार्यक्रम में शामिल हुई. जहां सभी ने मन की बात कार्यक्रम को बड़े ध्यान से सुना. मन की बात कार्यक्रम का यह 102वां प्रसारण है.

मन बात कार्यक्रम में रामपुर की मुस्लिम महिलाओं

इस कार्यक्रम का आयोजन अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा कराया गया था. इस कार्यक्रम के प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली और शहर विधायक आकाश सक्सेना थे. उसके अलावा कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. वहीं, मुस्लिम महिलाओं ने मन की बात कार्यक्रम की काफी सराहना की. वहीं, मीडिया से बात करते हुए नगर विधायक आकाश सक्सेना ने आजम खान को फ्रॉड कहा. कहा कि आज मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रामपुर की मुस्लिम महिलाओं को जोड़ा जाना अपने आप में ऐतिहासिक है.

रामपुर में मोदी की मन बात कार्यक्रम

यहां की मुस्लिम महिलाओं का प्यार हमेशा बीजेपी के साथ रहा है. क्योंकि देश में मोदी और प्रदेश में योगी की जो कल्याणकारी योजनाएं हैं. उन योजनाओं से लाभार्थी 22 हजार से ज्यादा आवास मुस्लिम महिलाओं के पास हैं. इसी का परिणाम है कि आज पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाएं शामिल हुई है.

वहीं, आजम खान के सवाल पर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा- कौन आजम खान, यहां बहुत सारे आजम है. इस पर किसी रिपोर्टर ने कहा कि वहीं, आजम खान जिन्होंने यूनिवर्सिटी बनाई. इस पर आकाश सक्सेना ने कहा अच्छा-अच्छा वही जिसने अपने बेटे के दो जन्म प्रमाण पत्र बनाए हैं. उन्हे फ्रॉड आजम बोलिए या फिर 420 आजम खान कहिए जिसकी यूनिवर्सिटी में कुरान-ए-पाक मिली थी वहीं आजम खान. वह अपने किए की सजा भुगत रहे हैं.

यह भी पढ़ें: मन की बात कार्यक्रम के दौरान रामपुर की मुस्लिम महिलाओं से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details