रामपुर: जिले में आज व्यापारियों का सब्र का बांध टूट गया है. व्यापारी हो या आम जनता सब लोग बिजली विभाग की खुली मनमानी और गुंडागर्दी से परेशान हैं. जो उपभोक्ता अपनी शिकायत लेकर बिजली विभाग जाता हैउसे बिजली विभाग कर्मचारी और संविदा कर्मचारी मारते-पीटते हैंऔर गरीब जनता पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी और दबाव देकर उपभोक्ता से अवैध वसूली करते हैं. इन सब के खिलाफ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के व्यापारियों ने नवाब गेट बिजली घर पर विरोध प्रदर्शन करबिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजीकी और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीओ को सौपा.
रामपुर: बिजली विभाग की गुंडागर्दी, उपभोक्ता परेशान - electric department
रामपुर में बिजली विभाग के कर्मचारी अपनी खुली मनमानी कर रहे हैं. मीटर की जांच के बहाने बेवक्त किसी के भी घर में घुसकर पैसे की वसूली करते हैं और मनमाफिक न होता देख उपभोक्ताओं पर दबाव बनाते हैं. ऐसे में व्यापारी संघ ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
रामपुर में पिछले कुछ दिनों से बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान के नाम पर दहशत का माहौल बना दिया है. किसी भी वक्तबिजली विभाग के कर्मचारी घर में घुस जाते हैं और मीटर को टेम्पर बता मोटी रिश्वत की मांग करते हैं. बिजली विभाग की इस मनमानी के खिलाफ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी अपने सभी व्यापारियों के साथ मिलकर नवाब गेट बिजली घर पर जमा हुए और बिजली विभाग की गुंडागर्दी के खिलाफ जमकर नारेबाजीकी. व्यापारियों का आरोप था बिजली विभाग चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है और मनमाने तरीके से गरीब लोगों पर जुर्माना डाल रहा है.
ओसामा नाम का उपभोक्ता अपने मीटर की शिकायत लेकर जब बिजली विभाग गया तो वहांपर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उसकी पिटाई कर दी. बहरहाल रामपुर में बिजली विभाग ने आतंक मचा रखा है और बिजली विभाग की इस मनमानी से कभीबड़ी घटना न हो इसलिए जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौपा गया.