रामपुर:जिले में पिछले कई दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कई लोग एक-दूसरे पर अंधाधुंध लाठियां बरसाते नजर आ रहे हैं. वहीं इस हमले में दोनों पक्षों के 9 लोग घायल हुए हैं. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने एनसीआर दर्जकर कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और जिला अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना. पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
रामपुर: दो पक्षों के बीच मारपीट, 9 लोग घायल - मारपीट में 9 लोग घायल
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
दो पक्षों में मारपीट
थाना मिलक खानम क्षेत्र के महूनागर गांव एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस मारपीट में कई महिलाएं भी शामिल थीं. वहीं पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए एनसीआर दर्जकर 25 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है और 4 लोगों का 151 में चालान किया. मारपीट में 4 लोग एक पक्ष के और 5 लोग दूसरे पक्ष के घायल हुए हैं.
यह प्रकरण थाना मिलक खानम के महूनागर गांव का है. यहां ग्रामीणों में आपस में लाठी-डंडे चले, जिसमें पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. जल्द ही गवाहों के आधार पर और अभियुक्तों की गिरफ्तारी होगी.
अरुण कुमार सिंह, एएसपी